इन आसान और सामान्य तरीकों को अपनाकर अपने वैलेंटाइन डे को बनाए कुछ खास

ऐसे तो बहुत से तरीके है जिनसे आप अपने वैलेंटाइन डे को स्पेशल बना सकते है लेकिन उन सभी के लिए आपको हजारों रूपए खर्च करने पड़ते है. इसीलिए आज हम आपको वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के कुछ ऐसे आसान और सामान्य तरीके देने जा रहे है जिन्हें आप आराम से अपने घर पर भी सेलिब्रेट कर सकते है और इनके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है.

* गुलाब के फूलों से करें शुरुवात :
वैलेंटाइन्स डे पर लाल गुलाबों के गुलदस्ते से अच्छा गिफ्ट और कुछ हो ही नहीं सकता. आपके प्यार को जाहिर करने के लिए इससे अच्छा तरीका नहीं है.पारंपरिक तौर पर वैलेंटाइन्स डे वाले दिन लाल गुलाब को ही एक दुसरे को दिया जाता है.


* पुरानी यादें ताज़ा करें :

जब भी आप किसी नए रिश्ते की शुरुवात करते है तो अमूमन आपका व्यवहार सबसे अच्छा हो जाता है और आप अपने साथी से प्रेमपूर्वक पेश आते है. इस दिन आप फिर से वही पहले वाले प्रेमी बन जाये और अपने साथी से पहले की तरह पेश आये. साथ ही अपनी पहली मुलाकात की यादें भी ताज़ा करें.

*दिन को प्रेमपूर्वक बिताएं :
यदि आप अपने इस वैलेंटाइन को स्पेशल बनाना चाहते है तो उस पुरे दिन अपने साथी के साथ बिताने जा प्लान बनाएं. साथ के साथ समय बिताने के लिए अपनी ऑफिस मीटिंग्स और फ़ोन कॉल्स से दूर ही रहें ताकि आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें.

*मीठा भी है जरुरी
:अपने वैलेंटाइन डे को सबसे खास बनाने के लिए अपने साथी को कुछ मीठा दे. बेहतर होगा की इसके लिए आप उन्हें चॉकलेट ही दें. बाज़ार में बहुत से शेप और डिज़ाइन में चॉकलेट मौजूद होती है.

*कपड़ो का रखें ध्यान :
अपने वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए उस दिन सबसे अच्छे कपड़े पहने और खुबसुरत मेकअप करें. ऐसे तो सभी लड़कियों और महिलाओं को सजना संवरना पसंद होता है लेकिन यदि उनके पुरुष साथ भी अपने पहनावे पर ध्यान देते है तो उन्हें ये बहुत अच्छा लगता है.