व्रत और त्यौंहार के सीजन में इस विषय पर कुछ भी लिखना मन गंवारा नहीं कर रहा था। लेकिन कल मेरे एक मित्र ने जब अपने टूटे हुए रिश्ते के बारे में बताया तो मन बेचैन हो गया। सोचने को मजबूर हुई कि क्योंकर ऐसा होता है। सैंकड़ों मील की दूरी पर बैठे लोग कैसे अपना प्यार बनाए रखते हैं। मेरा रिश्ता तो तीन साल में ही टूट गया था। पेशे से बैंकर साक्षी ने कुछ ऐसे ही अपने दिल की बात रखी थी। लेकिन साक्षी के सामने बैठी सिमरन की तो शादी ही डिस्टेंस रिलेशनशिप के बाद हुई थी। और सिमरन की मानें तो साफ दिल और खुले दिमाग के साथ अगर कोई रिश्ता निभाया जाए तो दूरियां भी बेमानी हो जाती हैं।
आइए जानते हैं किस तरह से दूर रहकर भी रिश्तों में गर्माहट को बनाए रखा जा सकता है—
तकनीक बनाएगी रिश्ता मजबूतहम लोग बहुत दूर-दूर हैं। सिर्फ ये सोचते रहने से कुछ नहीं होगा। दूर रहकर भी साथ रहने के लिए तकनीक को अपना साथी बनाइए। फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप के साथ स्काइप और गूगल डूओ से दोस्ती करें। ये सब तकनीक के वो रूप हैं जो आपको आपके प्यार के करीब रखने में पूरी मदद करेंगे। समय-समय पर व्हाट्सएप पर अपनी या अपने काम से जुड़ी फोटो भेजी जा सकती हैं। आज ऐसे भी कई एप हैं, जिनकी मदद से विदेशों में भी कम खर्चे पर बात की जा सकती है।
मेरे पड़ोस में रहने वाली पेशे से फैशन डिजाइनर निधि और उसका मंगेतर स्कूल के दिनों से रिश्ते में हैं। हालांकि अभी पिछले 5 साल से उसका मंगेतर रोहित अमेरिका में है। इन पाँच सालों में वह दोनों आपस में तभी मिले हैं जब रोहित दो बार भारत आया है। इन पाँच सालों में तकनीक ही एक ऐसा सहारा है जिसने इन दोनों को अभी भी जोड़े रखा है। निधि का कहना है कि मैं जब सोने की तैयारी में होती हूं, तब रोहित ऑफिस जा रहे होते हैं। पर हमारे बीच में नियम है कि इस वक्त हम लोग हर दिन वीडियो कॉलिंग के जरिये एक-दूसरे से बात जरूर करते हैं।
भूल जाइए पुराने वाद-विवाद, लड़ाई झगड़ेदूर रहती हैं तो खासतौर पर यह ध्यान रखें कि पुरानी बातें आपका वर्तमान खराब न करें। दो माह पहले हुई किसी बात को लेकर वीडियो कॉलिंग के दौरान साथी से लड़ाई करनी शुरू न करें। पुरानी बातों को भूलकर रिश्ते में आगे बढऩा सीखें। निधि कहती हैं ये तो पक्की बात है कि पुरानी बातों को कुरेदते रहने से न किसी व्यक्ति को और न ही रिश्ते को फायदा मिलता है। बल्कि कोशिश करें कि वो गलती दोबारा न हो। मैं और रोहित तो यही करते हैं। ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ है। पर हां आपसी कमियों को सुधारने की कोशिश जारी रखनी चाहिए।
अपने से दूर रखें गुस्सा, नहीं टूटेगा रिश्ताआप दिन भर में एक बार तो एक-दूसरे से बात करते हैं। ऐसे में कोशिश हमेशा यही करनी चाहिए कि जब भी बात खत्म हो तो अलविदा ख़ुशी-ख़ुशी किया जाए। गुस्से में बात खत्म करने की गलती न करें। चेहरे की मुस्कान दोबारा बात करने की उत्सुकता बढ़ा देती है। ये उत्सुकता हमेशा बनी रहेगी तो रिश्ते में दूरी कभी नहीं बनेगी।
अपने मित्रों की जानकारी एक-दूसरे को अवश्य, उनसे बात करेंनई जगह पर नौकरी करने जाएंगे तो नए दोस्त बनेंगे ही। पर ये दोस्त वो नहीं हैं जिनके साथ आपके पार्टनर भी पूरी तरह से सहज महसूस करें। आपके साथी को यह भी लग सकता है कि उनसे दूर होने के बाद आपने अपनी ही एक अलग दुनिया बसा ली है। अब आपका अलग ही ग्रुप है। आपका साथी ऐसा महसूस न करे, इसके लिए जरूरी होगा कि आप अपने जीवन से जुड़े हर बदलाव के बारे में पार्टनर को जरूर बताएं।
पिछले 6 साल से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप निभा रहीं मेरी बहन की ननद रितू कहती हैं जब हम साथी से दूर अलग शहर में रह रहे होते हैं तो यह बहुत जरूरी हो जाता है कि एक-दूसरे की जिंदगी की सारी बातें खुली किताब जैसी हों। आपके दोस्तों के बारे में आपके पार्टनर को जरूर पता होना चाहिए। इससे जीवन में चल रहे बदलावों की जानकारी तो एक-दूसरे को मिलती ही है, साथ ही पार्टनर दूसरे शहर में चल रही आपकी जिंदगी से जुड़ा भी रहता है। मैं तो अपने पार्टनर के उन दोस्तों को भी जानती हूं और फोन पर बात करती हूं, जिनसे आज तक मिली भी नहीं हूं।
शंक, संदेह, अविश्वास को अपने पास फटकने न दे। यह वो जहर है जो पिए बिना ही इंसान को खत्म कर देता है। अपने साथी पर चाहे वह दूर हो या पास, कभी अविश्वास न करें। यदि कोई शक या शंका की बात नजर आए तो उससे स्पष्ट पूछे, झिझक से आपका रिश्ता टूट सकता है या फिर इतनी दूरी आ जाती है जिसे निभाना मुश्किल हो जाता है। प्रयास कीजिए इससे बचें। हमेशा आपके रिश्तों में गर्माहट बनी रहेगी।