बिना दर्द पहुंचाए करना चाहते हैं ब्रेकअप, आजमाए ये बेहतरीन तरीके

क्या आप किसी ऐसे रिश्ते में हैं, जो किसी और ही दिशा में जाते दिख रहा है? जब से आपको इस बात का पता चला है, कि आपको आपकी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करना होगा, क्या आप उस पल से ही बहुत परेशान हैं? ब्रेकअप करना कभी भी आसान नहीं रहा है, लेकिन न ही किसी ऐसे इंसान के साथ में रहना आसान होगा, जिससे अब आप प्यार ही नहीं करते। यहाँ पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप करने की कुछ आसान सलाह दी हुई हैं। बस इतना याद रखें: हो सकता है, वो कुछ बुरी परिस्थितियों से गुजर रही हो, इसलिए उसकी परिस्थिति का पता जरूर लगा लें और इससे काफी फर्क पड़ सकता है।

निश्चित करें कि आपको ब्रेअप करना है

अपने पार्टनर के साथ ब्रेकअप करने से पहले इस बात को सुनिश्चित करें कि आप वास्तव में इस रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं। ब्रेकअप एक ऐसी चीज है जिसे आप करने से पहले इसके बारे में सोचने में ज्यादा समय लगाते हैं। अगर आप कुछ समय से अपने रिश्ते को लेकर परेशान हैं और इसके बारे में बहुत चिंतित तो पहले अरने पार्टनर से बात कर लें। इससे आप पहले से चल रही समस्या को सुलझा सकती हैं और हो सकता है कि आप ब्रेक अप करने के अपने इरादे को बदल लें।

सार्वजनिक जगहों पर ना जाएं


यदि आपने ब्रेकअप का मन बना लिया है तो जरूरी है कि उसके लिए भूमिका तैयार की जाए। आपको चाहिए कि आप अपने पार्टनर के साथ सार्वजनिक जगहों पर जानें से बचें। आप उसके साथ कहीं भी जाने के लिए बहाना बना सकते हैं।

ब्रेकअप का कारण सोचे और उन्हें बताये

अगर आप अपने पार्टनर से ब्रेकअप करने की सोचके बैठे है तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी है की आपका ब्रेकअप का कारण क्या है ? और आप ब्रेकअप क्यों करना चाहते है इसीलिए यह जाने और अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को ब्रेकअप का कारण बताये |

उन्हें अपनी बात रखने का मौका दें

ब आप उनसे ब्रेकअप की बात करेंगी तो जाहिर है कि वह अपना पक्ष रखेंगे और आपको समझाने की कोशिश करेंगे। हो सकता है कि वह आपकी बात ना सुनें और कहें कि वह सब ठीक कर देंगे, अगर आप उन्हें एक और चांस देंगी तो। ऐसे मे उन्हें समझाएं कि आप समझती हैं, यह उनके लिए मुश्किल है और आप उनकी बातें सुनने के लिए तैयार है। साथ ही अपने फैसले पर बनी रहें। हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप किसी विषय पर हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें आपके सवालों के जवाब देने में खुशी होगी। आप हमें अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकती हैं।

साझा भी है रास्ता

आप चाहे तो ब्रेकअप करने के सबसे सिंपल तरीके कि आप अब रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकते। ये बात आप आपस में मिलकर भी तय कर सकते हैं और बिना एक-दूसरे को नाराज किए अलग हो सकते हैं।