भाई दूज पर इन शुभकामना संदेश के साथ दर्शाएं अपना प्यार

बहिन-भाई के मजबूत रिश्ते को दर्शाने वाला त्यौहार हैं भाई दूज का पावन पर्व जो कि दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता हैं। बहिन जहां अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं तो वहीँ भाई भी उसकी रक्षा करने का वचन देता हैं। इस कोरोना काल में भाई-बहिन का मिलना थोडा मुश्किल हैं तो आप इन शुभकामना संदेश की मदद से अपना प्यार उन्हें दे सकते हैं।

बहिन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशिया अपार
हैप्पी भाई दूज

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई हैं खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई बहन का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज़
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज
हैप्पी भाई दूज

भैया दूज का त्यौहार है
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है
हैप्पी भाई दूज

भाई दूज का ये दिन बड़ा ख़ास है
मन आस्था और सच्चा विश्वास है
खुश रहे यूँ ही बहन तू
इस भाई के मन में बस यही आस है
हैप्पी भाई दूज

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
हैप्पी भाई दूज