शारीरिक सम्बन्ध से औरतो को मिलते है ये फायदे

शादीशुदा जिन्दगी मे सम्बन्ध बनाना जरूरी होता है I यह शादीशुदा जिन्दगी का अहम हिस्सा होता है I इससे हम अपने साथी के मन की बात को अच्छे से समझ सकते है I और उनसे जुड़े भावनात्मक रिश्ता भी और भी अच्छा हो जाता है I सम्बन्ध बनाने से शरीर मे कई तरह के बदलाव होते है I पुरुषो से ज्यादा महिलायों मे इसके फायदे देखने को मिलते हैI इस की वजह से औरतो मे आत्मविश्वास भी बढ़ता है और शादीशुदा जिन्दगी भी खुशियों से भरी रहती है I आइये जानते है इनसे मिलने वाले फयदे जो की औरतो के लिए लाभदायी है ......

1. सम्बन्ध बनाने से वजन मे कमी आती है I इससे बहुत सारी कैलोरी शरीर मे एकत्रित नहीं हो पाती है I यह एक तरह की एक्सरसाइज है जो पति और पत्नी को फिट रखती हैI
2. शारीरिक सम्बन्ध से औरतो को आनंद मिलता है और वह तनाव मुक्त रहती है I और वह खुश रहने लगती है

3. औरतो मे होने वाली बीमारियों को भी सम्बन्ध बनाने की वजह से रोका जा सकता है और इन्फेक्शन भी नहीं हो पाता है I

4. ब्लड प्रेशर कम या ज्यादा की समस्या तो इससे दूर होती है ही पर ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल मे भी रहता है I

5. शारीरिक सम्बन्ध से दिल की नसे मज़बूत होती है और जिसे से दिल की बीमारी का खतरा भी नहीं होता है

6. शारीरिक सम्बन्ध बनाने से सिर दर्द, गठिया दर्द, और कमर दर्द जैसी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है

7. इस्कि वजह से श्सृरिक स्फूर्ति तो आती है ही साथ ही आलस्य भी दूर होता है I सबंध बनने के बाद औरतो क नींद भी अच्छी आती है I