भारतीय समाज में शादी के लिए कहा जाता है लडक़ी की उम्र लडक़े से कम होनी चाहिए। ऐसा क्योंकर कहा गया है इसका विशेष कारण तो नहीं पता लेकिन जहाँ तक हमारी सोच जाती है इसका कारण यह माना जाता है कि इससे लडक़ी हमेशा लडक़े से दबी रहेगी। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। शादी दो व्यक्तियों का मिलन है, जिसके बाद वो दो शरीर एक आत्मा हो जाते हैं। ऐसे में हो सके तो विवाह के वक्त अपने उम्र के अनुरूप साथी को तलाश करना चाहिए।
शादी एक ऐसा रिश्ता है जिसमें पति-पत्नी के बीच सही तालमेल होना बेहद जरूरी है, शादीशुदा जिंदगी जीवन की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है और इस जिम्मेदारी में पति-पत्नी के बीच सामंजस्य का होना बहुत जरूरी है अन्यथा इस प्रेम के रिश्ते को नफरत का रिश्ता बनने में समय नहीं लगता। क्या आपको पता है कि शादी के वक्त दोनों पार्टनर के उम्र के बीच का अंतर उनके वैवाहिक जीवन के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। आप किसी से शादी कर रहे हैं और वो ऐसे किसी लडक़े या लडक़ी से जिसकी उम्र में आपसे बहुत ज्यादा फर्क है। तो आप खुद सोचिये की उनकी सोच और आपकी सोच में कितना फक़ऱ् होगा, लाइफ स्टाइल में कितना फक़ऱ् होगा, इसके अलावा और बहुत सी बातें होती हैं जहां आपको शादी के बाद एक दूसरे से कई बार अलग होना पड़ता है। दोनों के उम्र में अधिक फासले होने पर शादी नहीं करनी चाहिए। लडक़ा और लडक़ी की उम्र में यदि अधिक गैप हो तो शादी क्यों नहीं करनी चाहिए, आइए जानते हैं उन कारणों को जिनको जानने की इच्छा आपके मन में तीव्र हो रही है—
* सोच नहीं मिल पानसोच न मिलना किसी भी रिश्ते को खराब ही करता है अब कोई काम है जो की आप दोनों पार्टनर से जुड़ा हो। लेकिन दोनों के करने के तरीके में फक़ऱ् हो और दोनों अपने हिसाब से करना चाहते हो। लेकिन दोनों ही अपने आप को प्राथमिकता देते हैं जिससे कई बार आपको अनबन का सामना करना पड़ता है। और सोच जब तक नहीं मिलती है तब तक किसी भी रिश्ते को निभाने में आपको केवल परेशानी ही होती है।
* एक-दूसरे को समझने में परेशानकई बार ऐसा होता है कि अधिक गैप होने के कारण विवाहित जोड़े को एक-दूसरे को समझने में परेशानी होती है। कभी ऐसा भी होता है कि कोई ज्यादा मैच्योर होते है तो किसी में नादानी ही रहती है जिस वजह से दोनों के रिश्तों में खटास आने की संभावना बढ़ जाती है। अधिक गैपिंग की वजह से अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि आप समझाना कुछ चाहते है और सामने वाला कुछ और समझ लेता है। जिससे कई परेशानी उत्पन्न होती है।
* रहन सहन का अलग तरीकाअब अधिक उम्र का गैप हो तो दोनों के रहन सहन के तरीके में भी फक़ऱ् होता है। और दोनों में से कोई भी अपने लाइफस्टाइल को बदलना नहीं चाहता है। तो इसके कारण भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और एक दूसरे को बदलने के चक्कर में हमेशा कोई न कोई परेशानी होती ही रहती है। इसीलिए शादी के लिए दो से तीन साल का गैप होना ठीक है उससे अधिक आज के तेजी से आगे बढऩे वाले समय में जनरेशन गैप का काम करता है।
* जनरेशन गैपअक्सर देखा जाता है कि लोग नौकरी के इंतजार में या अन्य कारणों से लेट से शादी करते है जिस वजह से उनकी शादी अपने से काफी कम उम्र की लडक़ी के साथ करना पड़ती है। इस स्थिति में उनलोगो के रिश्तों में जनरेशन गैप हो जाती है जो कि उनके वैवाहिक जीवन के लिए काफी नुकसानदायक होता है।