शादी का फैसला करने से पहले जरूर पूछें खुद से ये सवाल, आसान रहेगी डगर

शादी हर लड़के या लड़की के जीवन का सबसे अहम फैसला होता हैं जिसे बेहद सोच-समझकर करना चाहिए। शादी के लिए जब आप अपने होने वाले पार्टनर से मिलते हैं, तो एक-दूसरे से कई सवाल करते हैं ताकि उन्हें जान सकें और फैसला लेने में आसानी हो। लेकिन इससे ज्यादा जरूरी हैं कि आप खुद से कुछ सवाल करें। जी हां, अपने जीवनसाथी या उसके परिवार या अन्य किसी से कोई भी सवाल करने से पहले हर लड़की को खुद से कुछ सवाल पूछने चाहिए। अगर स्थिति इन सवालों के अनुकूल नहीं हो, तो शादी के शुरुआती दिन तो अच्छे लगते हैं, लेकिन बाद में ये रिश्ता जबरन ढोने वाली मजबूरी बनकर रह जाता है। ऐसे में शादी का फैसला करने से पहले खुद से ये सवाल जरूर करें...

आपको अभी शादी क्यों करनी चाहिए?

इस सवाल का जवाब पूरी ईमानदारी से ढूंढने का प्रयास कीजिए क्योंकि शादी करने के बाद आपकी इंडिपेंडेंस लाइफ की फ्रीडम खो जाती है। अपने साथी और घर की जिम्मेदारियां उठाने के अलावा आपको कुछ कॉम्प्रोमाइज भी करने पड़ते हैं, तो क्या इन सभी स्थितियों के लिए आप पूरी तरह तैयार हैं। कहीं ये शादी आप किसी मजबूरी में तो नहीं कर रहे हैं। इस तरह से अपने मन में प्रश्न का जवाब ढूंढे। इसके बाद ही कोई कदम आगे बढ़ाएं।

जीवनभर साथ रह पाएंगे?


दुल्हन बनने से पहले लड़कियां खुद से सवाल करें कि जिस शख्स से आपकी शादी होने जा रही है क्या आप उनके साथ पूरा जीवन व्यतीत करना चाहती हैं? क्या आप उसे एक ऐसे करीबी के तौर पर देखती हैं, जिसके साथ उम्र की आखिरी सीमा तक रह सकती हैं?

एक्स की यादों से तो नहीं घिरे हैं?

कोई भी रिश्ता तभी बेहतर बन सकता है जब आप उसमें अपना 100 फीसदी अटेंशन देते हैं। इसलिए शादी का फैसला करने से पहले खुद से ये सवाल जरूर पूछें कि कहीं आप अपने एक्स की यादों से तो नहीं घिरे हैं। अगर ऐसा है तो खुद को थोड़ा समय देकर एक बार खुद से पूछिए कि यदि वो इतना ही खास था तो रिश्ता टूटा क्यों और अगर इस लायक था ही नहीं, तो अब याद करने का फायदा क्या? किसी भी तरह अपने दिमाग से एक्स की यादों को बाहर निकालिए फिर शादी के लिए हां बोलिए।

उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए तैयार हैं?

एक बार खुद से पूछिए कि क्या आप अपने पार्टनर की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए तैयार हैं? शादी से पहले होने वाले पार्टनर की बात सुनें, उसकी उम्मीदों को जानें और अपनी उम्मीदों के बारे में उसे बताएं। अगर आपको लगता है कि आप पार्टनर की उम्मीदों को पूरा कर सकते हैं और वो व्यक्ति आपके लिए सही है, तो ही शादी के लिए हां बोलें।

आर्थिक स्थिति कैसी है?

शादी के बाद जरूरत पड़ने पर क्या हम दोनों एक दूसरे को वित्तीय सहायता दे सकते हैं? खुद से सवाल करें कि क्या आप और जीवनसाथी दोनों ही व्यक्तिगत तौर पर आर्थिक तौर पर सिक्योर हैं? पांच साल बाद खुद को कहां देखना चाहती हैं? क्या पांच साल बाद पार्टनर के साथ बेहतर भविष्य देख पा रही हैं?

फैमिली प्लानिंग के लिए कितने तैयार हैं आप?

शादी का फैसला लेने के साथ ही आपको इस बारे में भी जरूर सोचना चाहिए क्योंकि शादी होते ही कुछ समय बाद परिवार के लोगों में बच्चे को लेकर बातें शुरू हो जाती हैं। आप एक या दो साल इन बातों को टाल सकते हैं, लेकिन इसके बाद आपको भी फैमिली प्लानिंग करनी ही होगी। बच्चा आ जाने के बाद जिम्मेदारियां कई गुना बढ़ जाती हैं। इन सबके लिए आप किस हद तक तैयार हैं। ये सवाल खुद से जरूर पूछें, इसके बाद ही शादी के लिए आगे बढ़ें।