आज के इस जमाने में भी कारगर हैं अरेंज मैरिज, जानें इसके फायदे

शादी किसी भी इंसान के लिए बेहद महत्वपूर्ण फैसला होता है। शादी का नाम आते ही लोगों के मन में कई तरह के ख्याल आने लगते हैं और एक सवाल भी उठता हैं कि उन्हें अरेंज मैरिज करनी चाहिए या लव मैरिज। हर रिलेशनशिप की अपनी खूबसूरती और आर्कषण होता है, फिर चाहे वो लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज। वर्तमान समय के जीवन में लोग लव मैरिज को बहुत तवज्जो देने लगे हैं, लेकिन आज भी अरेंज मैरिज का महत्व कम नहीं हुआ हैं। कई लोग हैं जो अरेंज मैरिज से कतराते हैं और शादी के लिए तैयार नहीं होते हैं। लेकिन आज हम आपको अरेंज मैरिज के ऐसे फायदे बताएंगे जिसे जानकर आप अरेंज मैरिज के लिए हां कर देंगे। आइये जानते हैं इन फायदों के बारे में...

परिवार की जिम्मेदारी

अरेंज मैरिज वर वधु, दोनों पक्ष के परिवार वालों और समाज की रजामंदी से की गई शादी है। ऐसे में अरेंज मैरिज का एक फायदा यह है कि इसे समाज स्वीकार करता है और शादी की पूरी जिम्मेदारी माता पिता की होती है। अगर शादी के बाद किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो पूरा परिवार कंधे से कंधा मिलाकर वर या वधु के साथ खड़ा रहता है।

परिवारों का तालमेल


अपने बेटे या बेटी के लिए जीवनसाथी की तलाश स्वयं परिवार के लोग ही करते हैं। उनकी इस शादी में रजामंदी होती है। ऐसे में दोनों परिवारों में बेहतर समझ और बाॅन्डिंग बनती है। लव मैरिज में दोनों परिवारों के बीच तालमेल बिठाना अरेंज मैरिज की तुलना में मुश्किल काम है।

समझते हैं एक दूसरे की जिम्मेदारी

अरेंज मैरिज करते हैं तो उन्हें यह बात पता होती है कि अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ने वाली है। क्योंकि कोई लड़की अपना घर छोड़कर उन्हें और उनके परिवार को संभालने के लिए आ रही है तो उनकी जिम्मेदारी है कि वह लड़की को खुश रखें। लड़की भी यही सोचती हैं कि उसकी शादी हो गई है तो उसे अपना रिश्ता निभाना ही है। इसीलिए अरेंज मैरिज में कपल के बीच में एक दूसरे को लेकर जिम्मेदारी देखने को मिलती हैं।

एक दूसरे का रखते हैं ख़ास ख्याल


लव मैरिज में तो लोग एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं इसीलिए वो एक दुसरे को और ज्यदा प्यार करते हैं लेकिन जब अरेंज मैरिज होती हैं तो कपल एक-दूसरे की केयर करते हैं एक दूसरे की परवाह करते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि कहीं ना कहीं शादी के बाद पति का पत्नी को प्यार करना और पत्नी का पति को केयर करना उनकी जिम्मेदारी है।

जीवनसाथी तलाशने से छुटकारा

पहले के दौर में लड़का लड़की को शादी से पहले मिलाया नहीं जाता था और न उनकी रजामंदी पूछी जाती थी लेकिन अब समय बदला है। अरेंज मैरिज में भी वर वधु की पसंद पूछी जाती हैं, उन्हें शादी से पहले मिलने का मौका मिलता है। ऐसे में अपने लिए जीवनसाथी तलाशने की फ्रिक आपको नहीं करनी पड़ती। परिवार के लोग आपके लिए जीवनसाथी की तलाश करते हैं और आपको आपकी पसंद नापसंद बतानी होती है।

बच्चों को उनके बड़ों का प्यार मिलना


लव मैरिज में देखा गया है कि कई बार लोग शादी करने के लिए अपने माता-पिता से ही बगावत कर लेते हैं। इसके वजह से या तो उन्हें अपने घर छोड़ना पड़ता है या फिर उनके माता-पिता उन पर कोई खास ध्यान नहीं देते हैं लेकिन अरेंज मैरिज होने पर माता पिता का बच्चों से प्यार और भी ज्यादा बढ़ जाता है और जब नए जोड़ों के बच्चे होते हैं तब उन्हें भी अपने दादा दादी / नाना नानी का पूरा प्यार मिलता है।

प्रॉब्लम में परिवार का सपोर्ट

अरेंज मैरिज का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर पति और पत्नी के बीच किसी भी तरह के कोई परेशानी हो जाती है तो रिश्ते को खत्म करने से पहले या फिर कोई बड़ा फैसला लेने से पहले परिवार प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश करता है जिससे होता यह है कि लड़का और लड़की दोनों को ही अपने परिवार का पूरा सपोर्ट मिलता है।