हनीमून पर किये गए ये काम लाते हैं एक-दुसरे को ओर करीब

हनीमून किसी भी नवविवाहित जोड़े के लिए अपने रिश्ते की सही शुरुआत करने का जरिया होता हैं। हनीमून पर ही दोनों पार्टनर एक-दुसरे के साथ समय बिताते हैं, एक-दुसरे को समझते हैं। हनीमून पर किये गए काम आप पूरी जिंदगी भर नहीं भूल पाएँगे। इसलिए हनीमून पर ऐसे काम किये जाने चाहिए जो आप दोनों को करीब लाये और आपके इन पलों को यादगार बनाये। आज हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे काम जो आपके हनीमून टाइम को यादगार और खुशनुमा बनाये। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में।

* डर्टी डांसिंग : नॉटीनेस आपके आपको एक-दूसरे को सही तरीके से जानने में मदद करती है। हैरान मत होइए, आपकी चुहलबाजी और उस पर आपके पार्टनर का रिऐक्शन आपकी आपसी समझ तो विकसित करेगा ही, आपको खिलखिलाकर हंसने पर मजबूर भी कर देगा।

* नई जगहों को एक्सप्लॉर करना : लाइफ में सेफ गेम तो हम सभी खेलते हैं, लेकिन हनीमून पर नई जगहों पर जाना आपको नए अनुभव देगा। इससे आपके बीच का रिश्ता और विश्वास भी मजबूत होगा।

* रोमांस घोलते हैं ये पल : उगते और ढलते सूरज का साथ में मजा लें। सुबह की ताज़गी और सांझ की शांति आपको फ्रेशनेस और रोमांस से भर देगी।

* बॉडी मसाज : हनीमून के दौरान खुद को रिलैक्स रखने पर पूरा ध्यान दें। साथ में बॉडी मसाज लें इसका आनंद ही कुछ ओर होता है।

* कैद कर लें खूबसूरत लम्हों को : इस दौरान मिलनेवाले हर खूबसूरत लम्हें को कैमरे में कैद करने की कोशिश करें, ध्यान रखें इसका यह मतलब कतई नहीं है कि आप फोटो खींचने में ही लगे रहें। लेकिन इन पलों को कैद करना आपको अक्सर मुस्कुराने के मौके देता रहेगा।