Friendship Day 2019: एक सच्चा दोस्त ही कर सकता है ये काम, देता है जीवनभर साथ

हर इंसान की जिंदगी में कोई एक तो ऐसा होना ही चाहिए जिससे वह अपने दुख-दर्द बाँट सकें और खुशियों में साथ झूम सकें। साधारण भाषा में इस कहते हैं एक 'सच्चा दोस्त'। जी हाँ, सच्ची दोस्ती निस्वार्थ भाव से की जाती हैं और अपने दोस्त के अच्छे-बुरे के फर्क को समझाते हुए निभाई जाती हैं। इस सच्ची दोस्ती को सम्मान देने के लिए ही अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता हैं। आज हम आपको इस कड़ी में एक सच्चे दोस्त के उन कामों के बारे में बताने जा रहे है जो वे जीवनभर निभाते हैं। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में।

गलती करने से पहले बचा लेते हैं
आपको किसी गलती से सिर्फ आपके पेरेंट्स ही नहीं बल्कि आपका ईमानदार दोस्त भी बचाता है। हां, आप कई बार उसकी बात नहीं मानते और गलती करके पछताते हैं लेकिन फिर भी, आप ज्यादातर उसे सुन लेते हैं। वैसे, आपका ईमानदार दोस्त आपको अपनी आंखों के सामने गलती करने भी नहीं देता।

नो डिप्लोमेसी
इस तरह के लोगों की राय लोगों के बदलने पर बदलती नहीं है। उन्होंने जो कह दिया सो कह दिया, वो उस पर डटना जानते हैं। इसलिए आपकी दोस्ती में दो चेहरे वाला इंसान नहीं होगा जो हर बात पर डिप्लोमेसी दिखाएगा।

दूसरा नजरिया दिखाता है
कहते हैं हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। लेकिन फिर भी हम अमूमन एक ही देखते हैं। अगर हमारे पास एक बहुत ज्यादा ईमानदार दोस्त है तो वो हमें वो दूसरा नजरिया दिखाता है। जो आपके ज्यादातर दूसरे दोस्त नहीं करते। यही वजह है कि आप हर बात अपने इस दोस्त से डिस्कस करना पसंद करते हैं।

ईमानदार सलाह
भले ही आपका दोस्त अक्सर ऐसी बात कर देता है जो आपको पसंद नहीं आती लेकिन कहीं न कहीं आपको मालूम है कि उसकी सलाह आपके लिए बेस्ट है। इसीलिए तो, आप अपने दर्जनों दोस्तों को छोड़कर सही सलाह के लिए उसी के पास जाते हैं। भले ही आपको उसकी सलाह मानने पर अपना खुद का दिल तोड़ना पड़ जाए।

कंफ्यूजन से बचाते हैं
जब आप अपने करियर या फिर रिलेशनशिप को लेकर बहुत बड़ी कंफ्यूजन में होते हैं तो वही दोस्त आपको बचाता है। भले ही उसके बचाने का तरीका थोड़ा सा रूड हो लेकिन आपको मालूम होता है कि एक वही है जो आपको सही रास्ता दिखा सकता है।

एंटरटेनमेंट देता है
ईमानदार दोस्त आपको एक अलग और खास तरीके का एंटरटेनमेंट देता है। जब बाकी के लोग आपके दोस्त के ब्लंट रवैये को गंभीरता से नहीं लेते तो आप अपनी हंसी रोक नहीं पाते। ये मौका आपके लिए दिल खोल के हंसने का होता है।