पोर्न देखने वाले भी नहीं जानते होंगे ये 8 बातें

पोर्नोग्राफी इस दुनिया का अँधा सच है जिसे हम अनदेखा भी नहीं कर सकते। कई जरियो से आज पोर्न हर व्यक्ति की पहुँच तक लगभग हो गई है। लेकिन कई देशों में आज भी पोर्न देखना और बनाना गैरकानूनी है। साथ ही इन्टरनेट के बढ़ते प्रचलन ने इसकी उपलब्धता आसान कर दी है। कई सच पोर्न इंडस्ट्री के बारे में ऐसे हैं जिन्हें शायद ही कोई जानता हो :

1 शायद ही आपको पता हो कि दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री कनाडा में है ।

2 कुछ साल पहले तक इन्टरनेट पर मात्र 70000 पोर्न वेबसाइट हुआ करती थी लेकिन इस समय अकेली अमेरिका में 4 मिलियन से ऊपर वेबसाइट चल रही हैं।

3 साइबर थ्रेट के हिसाब से बात की जाये तो पोर्न साइट्स किसी भी नार्मल साइट से ज्यादा सुरक्षित होती है।

4 अगर आप नार्थ कोरिया या ईरान में हो तो पोर्न देखने की गलती कतई न करें। इन देशों में पोर्न देखने और फिल्माने पर मौत की सजा का प्रावधान है।

5 पोर्न इंडस्ट्री की आय फुटबाल , बेसबॉल जैसे लोकप्रिय खेलों की आय से भी कहीं ज्यादा है।

6 क्या आप जानते हैं फ्लपर क्या होता है ? पोर्न इंडस्ट्री ऐसे लोगों को भी हायर करती हैं जो पोर्न स्टार्स को उत्तेजित करते है ताकि सही से फिल्मांकन किया जा सके इन लोगो को ही फ्लपर कहा जाता है।

7 दुनिया में हर समय लगभग तीन करोड़ लोग पोर्न देख रहे होते हैं।

8 1980 के दशक में कई पोर्न स्टार्स की मौत एड्स की वजह से हो गई जिसके बाद से पोर्न इंडस्ट्री में कड़े नियम बनाये गए।