दुनिया में कोई भी रिश्ता तभी टिक पाटा है जब उस रिश्ते में सच्चाई और भरोसा हो। जिस दिन रिश्ते में झूठ का प्रवेश हो जाता है तभी से इस रिश्ते में कमजोरी आने लग जाती है यह टूटने की कगार पर आ जाता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे झूठ के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिश्ते के टूटने का कारण बनते है और इन्हें कभी भी अपने रिश्ते के बीच में नहीं आने देना चाहिए। तो आइये जानते है उन झूठ के बारे में जो आपकी रिलेशनशिप को बर्बाद कर सकते हैं।
* परिवार से संबंधित झूठ अगर आप किसी से वास्तव में प्यार करते हैं और उससे शादी करने के लिए तैयार हैं तो उन्हें अपने परिवार के बारे में सच बताएं। क्योंकि उसे एक ना एक दिन आपके घर आना हैं, तब उन्हें सच के बारे में पता चलेगा तो आपके रिश्ते की नींव हिल सकती हैं।
* अपने असली स्वभाव को ना छुपाएं अक्सर प्यार में इंसान पागल हो जाता हैं और अपनी ख्याली दुनिया में खो जाता हैं। लोग प्यार पाने की धुन में झुठ का मुखौटा पहन लेते हैं।आप अपने आप को किसी और के भेष में पेश करते हैं। लेकिन इस बात को ध्यान रखें कि ये नाटक ज्यादा देर तक नहीं चलता हैं।
* डबल क्रॉस करना डबल क्रॉस का मतलब होता हैं कि जब एक ही व्यक्ति दो लोगों से संबंध रखता हैं और उन्हें इस बारे में पता नहीं होता हैं। अक्सर कई रिलेशनशिप में होता हैं कि आपको लगता हैं आपका पार्टनर सिर्फ आप से प्यार करता हैं लेकिन हो सकता हैं वो शादी के सपने किसी और के लिए साथ सजा रहा हो। तो अगर आपको अपने पार्टनर पर शक हैं तो पहले उसे दूर करें। इस स्थिति में आपके दोस्त मदद कर सकते हैं।
* हैसियत के बारे में झूठ ये आदत कई लोगों में होती हैं कि वो अपने आप को अमीर दिखाने की कोशिश करते हैं। अक्सर आपने उन लोगों के मुंह से सुना होगा कि ‘मेरे पास बहुत पैसा, इतना हैं कि मेरी सात पीढियां भी खा सकती हैं’। लेकिन आपको बता दें कि इस तरीके से सिर्फ लालची लड़कियां ही आकर्षित होती हैं। वित्तीय संबंधित कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि ये झूठ ज्यादा देर नहीं चलता हैं।
* बात बात पर झूठ बोलना एक छोटे झूठ से भी अच्छे-अच्छे रिश्तों मे दरार आ जाती हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी बात बात पर झूठ बोलने की आदत होती हैं और हर बार उनका झूठ पकड़ लेते हैं। तो समझ लें कि वो आपसे कुछ ना कुछ छुपा रहे हैं। आपको बता दें की बार बार झूठ बोलने से रिश्ते की उम्र कम हो जाती हैं।
* बीमारी से जुड़ा झूठआजकल कई ऐसी बीमारी हैं जो जान लेकर ही दम लेती हैं और कुछ ऐसी होती हैं जो जीवन भर जुड़ी रहती हैं। तो अगर आपको कोई ऐसी बीमारी हैं जिससे आप पीडित हैं जो कि खतरनाक हैं और आपको लगता हैं कि आपके पार्टनर को पता होनी चाहिए तो बेहतर होगा कि आप उन्हें बता दें। अगर आप से कोई वास्तव में प्यार करता होगा तो आपका साथ नहीं छोड़ेगा।