जितना मुश्किल लड़कियों को पटाने लगता है उससे ज्यादा उन्हें मनाने में लगता है। वैसे तो हर रिश्ते में रूठना-झगड़ना आम बात है। जहां प्यार है वहां नाराजगी तो होगी ही, कई बार छोटी-छोटी गलतियां भी बड़ी परेशानी हो जाती है। और लड़कियों की बात करो तो उनका दिल बड़ा नाजुक होता है वह बड़ी जल्दी नाराज भी हो जाती है तो बड़ी जल्दी मान भी जाती हैं। ऐसे में परेशान होने से चीजें सुधरने के बजाय और बिगड़ ही जाती हैं। ये वो वक्त होता है जब आपको समझदारी से काम लेने की जरूरत होती है। ऐसे में परेशान न हों बल्कि अपने बीच की दूरियों को कम करने के लिए इन टिप्स को अपनाएं।
* अगर आप अपनी नाराज गर्लफ्रेंड को बिना किसी सफाई दिये या बहस किए इतना कह दें कि "बेबी, आई एम सॉरी!" तो जरूर उसका गुस्सा थोड़ा शांत हो जाए। आपके लिए यह मायने नहीं रखता कि गलती किसकी थी लेकिन ये आपका फर्ज बनता है कि आप माफी मांगे। बहुत से झगड़े सिर्फ आपके सॉरी कहने भर से सुलझ सकते हैं।
* जिस भी बात पर आप दोनों का झगड़ा हुआ है उस बात को आराम से बैठकर दोबारा डिस्कस करें। दोनों पक्षों को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार होना चाहिए। सारी बातें सुनने के बाद अगर आपको लगे कि इस मामले में आपकी गलती थी तो बिना किसी बनावट के माफी मांग लें। सच बोलना हमेशा फायदेमंद होता है।
* ऐसे में मजाकिया अंदाज अच्छा रहेगा। ऐसी बातें करें जिससे उनका गुस्सा हंसी में बदल जाए। उनको ये भी बताएं कि वो आपके लिए कितनी खास हैं। अपने पार्टनर पर विश्वास रखें और एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। अपने बीच की दूरियों को खत्म करने की कोशिश करें।
* खासकर जब वो आपसे रूठी है तो आपको उसे ये बताना बहुत जरुरी है कि वो आपकी जिंदगी में क्या मायने रखती है। उसकी जगह आपके दिल में कितनी खास है ये बताए बगैर ना बात बनेगी ना वो मानेगी। उसका हाथ पकड़ कर बोलेंगे तो और जल्दी मान जाएगी।
* प्यार के रिश्ते को गहरा करने के लिए बहुत जरूरी है की आपको एक दूसरे की सराहना करनी चाहिए। आप अपने गर्लफ्रेंड को समझाएं की वो आपके लिए कितनी खास है और आप इस रिश्ते को जिंदगीभर प्यार और ईमानदारी के साथ निभाना चाहते हैं। गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर उससे ये बातें कहना बहुत असरदार रहेगा।