ब्रेकअप का मुख्य कारण बनती हैं ये 5 बातें, ना आने दे इन्हें रिश्तों के बीच

प्यार में किसी का हाथ थामना बहुत आसान है लेकिन इस सफर को मंजिल देना बहुत मुश्किल। इस दौरान रिश्ते में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं। जिनमें कुछ ऐसे होते हैं जो ये समझ के आगे बढ़ जाते हैं कि ये केवल कुछ ही दिन की समस्या है फिर सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा। लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो बीच में ही अपना दम तोड़ देते हैं। कई बार कोई रिश्ता कमिटमेंट की कमी या फिर दोनों पार्टनर में से किसी एक दिलचस्पी न दिखाने की वजह से भी टूट जाता है। हम आपको बता रहे हैं उन टॉप 5 कारणों के बारे में जिस वजह से होते हैं ज्यादातर ब्रेकअप।

बात-बात पर टोकना

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि हर कोई अपनी स्वत्रंता चाहता है और रोक-टोक एक सीमा तक ही अच्छी बात है। अधिकांश लड़के अपनी पार्टनर के ड्रेसेस को लेकर टोकते रहते हैं जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आता। अगर आपकी आदत भी यही आदत है कि अपनी गर्लफ्रेंड को हर बात में चोकने की तो उसे सुधार लें।

बुलाने पर भी न मिलना

हम सभी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि किसी भी रिश्ते को पनपने में थोड़ा समय जरूर लगता है। इसी बीच प्रेमी और प्रेमिका के बीच मुलाकातों का दौर भी खूब हसीन होता है। लेकिन एक दो साल बाद वही मुलाकातें दूरियों में बदलती नजर आती हैं ऐसा क्यों? कभी आपने इस बात पर गौर किया कि जिनसे मिलने के लिए आप घर में ऑफिस का बहाना करते थे आज वो आपके लिए इतने आम क्यों हो गए?कई बार एक दूसरे को समय न दें पाने के कारण भी ब्रेकअप हो जाते हैं।

बीती हुई पुराने बातें दोहराना

माना कि आपने पार्टनर ने पास्ट में कुछ ऐसी गलतियां की हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थीं। लेकिन बार-बार उसकी बात करके अगर आप उन्हें शर्मिंदा महसूस करवाएंगी/करवाएंगे तो ये आपके रिलेशनशिप के लिए बहुत खतरनाक है। दरअसल इस तरह बार-बार पीछे की गई गलतियों को दोहराना आपके पार्टनर को फ्रस्ट्रेट कर देगा और जिस दिन उनके सब्र का बांध टूटेगा, उस दिन आपके संबंधों के बीच ऐसी दरार आएगी जिसे भरना नामुमकिन होगा। इसलिए अपने पार्टनर की पिछली गलतियों पर बात करने से बचें।

पहनावे पर सवाल

कई बार ऐसा देखा गया है कि कपल्स को एक-दूसरे की ड्रेसिंग सेंस को लेकर बहुत परेशानी होने लगती है। ‘तुम ये मत पहनो, तुम वो मत पहनो, इतना छोटा क्यों पहन रखा है, ऐसे ही कई मुद्दे होते हैं जिनके कारण दोनों में अनबन शुरू हो जाती है। जो धीरे-धीरे ब्रेकअप करने की वजह बन जाती है।

किसी दूसरे से बात करना

कुछ कपल्स अपने पार्टनर को लेकर ज्यादा ही पॉजेसिव होते हैं और वो नहीं चाहते कि उनका पार्टनर उनके अलावा किसी और से बात करें। शुरुआती दिनों में तो ऐसा सब कुछ अच्छा लगता है लेकिन समय के साथ-साथ ये रिश्ते की फांस बन जाता है। कई बार ऐसा होता है कि उनके मना करने के बाद भी हम अपने मेल फ्रेंड या फीमेल फ्रेंड्स से बात करते रहते हैं जो एक समय में आकर ब्रेकअप का आधार बन जाता है।