संबंध बनाने से एक और जहा रिश्ते को मज़बूती मिलती है। वही दूसरी और आपकी एक दूसरे के प्रति भावनाये भी अच्छी होती चली जाती है। संबंध बनांने से पहले पुरुषो के मन मे कई तरह की बाते चलती रहती है। कई बार तो उनके मन मे कुछ इस तरह की गलत बाते आ जाती है जो की बिलकुल भी सही नहीं होती है। आज हम कुछ ऐसी ही बातो को बतायेगे जो पुरुषो के मन मे चलती है। आइये जाने कुछ ऐसी ही बातो को...
1.कई बार ऐसे हो जाता है की संबंध बनाते समय का अनुभव अच्छा नहीं होता है, लेकिन यह जरूरी नहीं की इससे आपकी सेक्स लाइफ ऐसी ही रहेगी।
2. संबंध बनाने से पहले मूड को अच्छा रखे, नहीं तो इस असर रिश्ते पर पड़ेगा।
3. संबंध बनाते समय हमेशा ध्यान रखे की कोई भी ऐसी चीज़ का इस्तेमाल न करे जिससे बाद मे खतरा बने। हमेशा ही उन्ही चीज़ो का इस्तेमाल करे जो उस समय के अनुरूप हो।
4. पीरिड्स के दौरान संबंध बनाने से प्रेग्नन्सी नहीं होती बल्कि इससे इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है।
5. संबंध बनाने से पहले अपने साथ से हर उस बात के बारे मे खुलकर बात जो आपकी से सेक्स लाइफ से जुडी है, इससे आपकी सेक्स लाइफ और भी बेहतर बनेगी।