विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) ने ग्रेजुएट और तकनीशियन अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और ज्यादा दिन नहीं बचे। कैंडिडेट 8 मई तक एप्लाई कर सकते हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटnats.education.gov.inपर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। कुल 99 अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैटलर्जी, वाणिज्यिक, होटल प्रबंधन सहित कई पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित स्ट्रीम में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। टेक्निकल अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन के पास संबंधित स्ट्रीम में डिप्लोमा होना जरूरी है।
ये है आयु सीमाग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए आवेदन जमा करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी उम्मीदवार को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है। भर्ती संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयनअप्रेंटिस के पदों पर आवेदकों का चयन बिना लिखित परीक्षा के इंटरव्यू के जरिये किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 8 मई को होगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को सभी शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स लेकर जाना जरूरी है। साथ ही आधार कार्ड या पैन कार्ड भी लेकर जाएं। ग्रेजुएट और टेक्निकल अपरेंटिस पद पर चयनित कैंडिडेट को निर्धारित स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
मिलेगी इतनी सैलरीनौकरी के लिए चयन होने वाले अभ्यर्थी के लिए प्रति माह वेतन 8000 से 9000 रुपए तक निर्धारित किया गया है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटnats.education.gov.inपर जाएं।
- यहां डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- अब नोटिफिकेशन के अनुसार एप्लाई करें।