UPSSSC ने जारी की 277 स्टेनोग्राफर पदों के लिए अधिसूचना, जानें कब से शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से 277 स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 17 अक्टूबर से शुरू होगा। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 6 नवंबर तक है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट्स 6 से 15 नवंबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान और अपना आवेदन संशोधित कर सकेंगे। जो उम्मीदवार यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और उन्हें स्कोरकार्ड जारी किया गया है, वे स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा के लिए एप्लाई कर सकते हैं।

ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

भर्ती के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही UPSSSC PET 2022 स्कोर कार्ड होना चाहिए। हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और स्टेनो 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। NIELIT CCC परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीएच (दिव्यांग) श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई, आई कलेक्ट शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

यह मिलेगा वेतन

स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में ग्रेड पे 2800 लेवल 5 के तहत 29200 रुपए से 93200 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।

यूं करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशिय वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर “विज्ञापन संख्या-09-परीक्षा/2023, स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा (पी.ए.पी.-2022)” पर क्लिक करें।
- पीईटी 2022 पंजीकरण संख्या के माध्यम से लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- भविष्य के संदर्भ (फ्यूचर रेफरेंस) के लिए प्रिंटआउट लें।