उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) के 361 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें UPSSSC की अधिकांश भर्तियां प्रारंभिक अर्हता परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से होती हैं। इस भर्ती में भी PET 2023 में सफल अभ्यर्थी भाग लेंगे। UPSSSC के अनुसार जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 18 मई है। आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मई है। आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 25 मई है। आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
ये है पोस्ट डिटेलयूपीएसएसएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य जूनियर विश्लेषक पदों के लिए कुल 361 रिक्तियों को भरना है। इनमें से 146 पद अनारक्षित (यूआर) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, 97 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए, 36 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए, 75 पद अनुसूचित जाति (एससी) के लिए और 7 पद आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाअभ्यर्थियों के पास फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा या संबंधित योग्यता हो। अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्कUPSSSC की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित या सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपए जमा कराने होंगे। एससी, एसटी वर्ग के लिए भी शुल्क 25 रुपए निर्धारित है। आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा कराया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक ‘Live Advertisements’ पर क्लिक करें।
- अब ‘जूनियर एनालिस्ट मुख्य परीक्षा 2023’ के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं और आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म की कॉपी प्रिंटआउट कराकर रख लें।