UPSSSC : इन 417 पदों को भरने के लिए निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें...

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से जूनियर फूड एनालिस्ट के 417 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार (15 अप्रैल) से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 मई तय की गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने केमिस्ट्री/बायोलॉजी/माइक्रो साइंस/डेरी केमिस्ट्री/फूड टेक्नोलॉजी, फूड एंड न्यूट्रिशन/वेटरिनरी साइंस में से किसी में भी पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2023 का स्कोरकार्ड होना आवश्यक है।

ये है आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

जूनियर फूड एनालिस्ट पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

मिलेगा इतना वेतन

चयन होने पर उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35400-112400 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइटupsssc.gov.inपर विजिट करें।
- इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर 'Apply' लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।