
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2025 के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियों की घोषणा की है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्हें फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
ये है पोस्ट डिटेलयूपीएससी की ओर से कुल 111 पद भरे जाएंगे।
असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर - 66 पद
डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोसिव - 18 पद
जॉइंट असिस्टेंट डायरेक्टर - 13 पद
असिस्टेंट इंजीनियर - 9 पद
असिस्टेंट लेजिस्लेटिव काउंसिल - 4 पद
सिस्टम एनालिस्ट - 1 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाअसिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास लॉ में डिग्री के साथ-साथ 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा 30 वर्ष है। डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोसिव के लिए केमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री या केमिस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री होनी जरूरी है। आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष है। जॉइंट असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए संबंधित क्षेत्र में बीटेक या बीई या डिग्री होनी चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक/कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मास्टर्स डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को 25 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला, एससी, एसटी एवं PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन नि:शुल्क है। फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट क्रेडिट कार्ड, यूपीआई से किया जा सकता है।
ऐसे होगा चयनक्वालिफिकेशन और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें रिक्रूटमेंट टेस्ट या इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंतिम चरण दस्तावेज सत्यापन का होगा। विभिन्न पदों के लिए वेतन भी अलग होगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.inपर विजिट करें।
- होमपेज पर UPSC Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉग इन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- फीस जमा करें और आवेदन सबमिट करें।
- फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।