UPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर व डिप्टी डायरेक्टर सहित इन पदों के लिए आवेदन प्रकिया शुरू

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर और डिप्टी डायरेक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर जिन सबजेक्ट्स में भर्तियां की जाएंगी, उनमें बॉटनी, केमिस्ट्री, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, मैथ्स और तमिल भाषा शामिल हैं। जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं वे UPSC की ऑफिशियिल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इसके बाद निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार (26 अगस्त) से शुरू हो गई है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 सितंबर है। लास्ट डेट निकलने के के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इन 29 पदों पर होंगी नियुक्तियां

आधिकारिक सूचना के अनुसार कुल 29 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें डिप्टी डायरेक्टर के 10, स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर कार्डियोलॉजी के 9, असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के 3, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के 1, असिस्टेंट प्रोफेसर हिस्ट्री के 1, असिस्टेंट प्रोफेसर मैथमेटिक्स के 1, असिस्टेंट प्रोफेसर तमिल के 1, असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी के 1, असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री के 1 तथा असिस्टेंट डायरेक्टर सेंसस ऑपरेशन टेक्निकल के 1 पद पर नियुक्ति की जाएगी।

देना होगा इतना शुल्क

असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती फॉर्म भरने के लिए 25 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क लागू नहीं है।

मिलेगी इतनी सैलरी

इस भर्ती में विभिन्न पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लेवल-10 से लेकर लेवल 11 तक, पे मेट्रिक्स-7th सीपीसी मिलेगा।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटupsconline.nic.inपर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर “विभिन्न भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ORA)” परक्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
- अब आवेदन पत्र भरें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में फ्यूचर रेफरेंस के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।