संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज बुधवार (22 जनवरी) को इंडियन फोरेस्ट सर्विस (IFS) परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से 150 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवेदन के लिए लास्ट डेट 11 फरवरी है। इसके लिए परीक्षा की संभावित तारीख 25 मई तय की गई है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवार के पास पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और प्राणी शास्त्र में से कम से कम एक विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या किसी भी विश्वविद्यालय से कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए और 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन के लिए जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए देने होंगे। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरीउम्मीदवार के पास एक फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/मतदाता कार्ड (ईपीआईसी)/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो पहचान पत्र होना चाहिए। इस फोटो पहचान पत्र का विवरण उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय देना होगा। उम्मीदवारों को उस फोटो पहचान पत्र की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी जिसका विवरण उन्होंने ऑनलाइन आवेदन में प्रदान किया है।
ऐसे करें एप्लाई- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- आखिरी में आवेदन का पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट ले लें।