UPPSC में 300 पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू हुआ एप्लीकेशन प्रोसेस, ये बातें भी जानें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/महिला) परीक्षा 2023 के लिए हाल ही में शॉर्ट नोटिस जारी किया था। आयोग की ओर से जारी विज्ञापन (सं.ए-4/ई-1/2023) के अनुसार उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद) विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष) और स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला) के 300 पदों पर भर्ती की जानी है।

हालांकि UPPSC द्वारा जारी नोटिस के अनुसार वेकेंसी की संख्या परिस्थितियों के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है। आवेदन आज सोमवार (4 सितंबर) से शुरू हो गया। उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के जरिये आवेदन कर सकेंगे।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है एप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग के लिए 125 रुपए, एससी/एसटी के लिए 65 रुपए और दिव्यांग के लिए 25 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।