उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से अपर निजी सचिव (APS) के 328 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। इन रिक्तियों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस मंगलवार (19 सितंबर) से शुरू होगा। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए 19 अक्टूबर तक आवेदन और फीस का भुगतान कर सकते हैं।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यूपीपीएससी के किसी भी पद पर आवेदन के लिए ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन-एकल अवसरीय पंजीकरण) अनिवार्य है। विज्ञापन जारी होने से पहले वेबसाइट पर ओटीआर प्रक्रिया पूरी कर लें जिससे विज्ञापन जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने में कोई कठिनाई न हो। ओटीआर नंबर नहीं प्राप्त करने के कारण ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाने की पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। ये होगी आयु-सीमा
यूपीपीएससी एपीएस भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। यूपीपीएससी अतिरिक्त निजी सचिव परीक्षा नियम 2023 के अनुसार उम्मीदवारों को आयु में अतिरिक्त छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से होगी। यानी जिन अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो, वे आवेदन कर सकते हैं।
इतना है आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपए के आवेदन शु्ल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी को 65 रुपए और पीएच उम्मीदवारों को 25 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से या ऑफलाइन भुगतान ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं।