उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UPNHM) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 5582 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। UPNHM की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार (29 जनवरी) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी यूपी नर्स भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि UPNHM भर्ती 2024 में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी ध्यान से पढ़ लें। इस भर्ती में उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ये है पोस्ट डिटेलयूआर – 2233 पद
ईडब्ल्यूएस- 558 पद
ओबीसी – 1508 पद
एससी – 1172 पद
एसटी – 111 पद
कुल पद - 5582
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाUPNHM की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी बीएससी नर्सिंग पूरी कर चुका हो या बेसिक बीएससी (नर्सिंग) या अन्य कोई समकक्ष कोर्स (नर्सिंग से जुड़ा) मान्यता प्राप्त संस्थान से शैक्षिक सत्र 2020 से किया हो, उन्हें आवेदन के लिए योग्य माना जाएगा। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये है चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का सलेक्शन बीएससी के सभी वर्षों की थ्योरी और प्रेक्टिकल के साथ हाई स्कूल, इंटरमीडिएट में मिले अंकों की योग्यता और प्रतिशत के आधार पर होगा।
मिलेगी इतनी सैलरीचयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 20500 रुपए का मानदेय मिलेगा। उन्हें प्रदर्शन-आधारित प्रोत्साहन (PBI) भी मिलेगा, जिसकी अधिकतम राशि 15000 रुपए प्रति माह है। PBI के लिए निर्धारित मानदंडों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को चार महीने की प्रशिक्षण अवधि भी पूरी करनी होगी। प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें प्रति माह 10000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले UPNHM की ऑफिशियल वेबसाइटupnrhm.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक opportunity पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर दिख रहे “Recruitment of Community Health Officer (CHO)” पर क्लिक करें।
- अब नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- लॉगइन कर अपना आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।