
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के 63 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए 5 अप्रैल से ऑफिशियल वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवार 29 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में 5 से 7 मई के बीच संशोधन का प्रावधान है। लिखित परीक्षा 6 जुलाई को प्रस्तावित की गई है।
ये है पोस्ट डिटेलआयोग के विज्ञापन के मुताबिक शहरी विकास विभाग में सहायक लेखाकार के 35, सहकारिता में 8, कारागार प्रशासन में 6, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में 3, भूतत्व खनिकर्म निदेशालय में 1, प्राविधिक शिक्षा विभाग में 1, आयुर्वेदिक विभाग में 1, पिटकुल में 2, कार्यालय सहायक तृतीय लेखा के 4, सूचना आयोग में रिकॉर्ड कीपर कम स्टोर कीपर के 1, प्राविधिक शिक्षा परिषद में कैशियर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1-1 पद पर भर्ती की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कअनारक्षित व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए तय किए गए हैं। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन- ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।