UKSSSC : 196 पदों पर की जाएगी नियुक्ति, आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, ये है लास्ट डेट

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 196 टेक्निकल कैडर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हो गई है। आवेदन की लास्ट डेट 18 अक्टूबर है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटsssc.uk.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 21 से 24 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा। परीक्षा 25 नवंबर को हो सकती है।

ये है पोस्ट डिटेल

ड्राफ्ट्समैन - 140 पद
टेक्नीशियन ग्रेड II इलेक्ट्रिकल - 21 पद
टेक्नीशियन ग्रेड II मैकेनिकल - 9 पद
ट्यूबवेल मिस्त्री - 16 पद
प्लंबर - 1 पद
मेंटेनेंस असिस्टेंट - 1 पद
इलेक्ट्रीशियन – 1 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक - 3 पद
ट्रेसर - 1 पद
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर - 1 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं/आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। ड्राफ्ट्समैन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18-21 साल और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवदेन करने के लिए 300 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी और EWS उम्मीदवारों के लिए यह राशि 150 रुपए तय की गई है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों के लिए सबसे पहले एक रिटन एग्जाम होगा। एग्जाम पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सबसे आखिरी में मेडिकल एग्जाम होगा। इस भर्ती में मिलने वाली सैलरी पद के अनुसार होगी जोकि 18000 से लेकर 1,51,100 रुपए प्रति माह तक हो सकती है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले विभाग की वेबसाइटsssc.uk.gov.inपर जाएं।
- मेनु बार में भर्ती या करिअर सेक्शन का चयन करें।
- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाउनलोड करें।
- सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर ही आवेदन करें।
- ऑनलाइन आवेदन में मांगी गई समस्त वांछित जानकारी भरें।
- चाहे गए आवश्यक दस्ता‍वेज, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
- निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
- अंतिम रूप से अवलोकन के पश्चात आवेदन फॉर्म विभाग को प्रस्तुत करें।
- अब भविष्य के लिए आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।