UKSSSC : इन 751 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में 751 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू होगी। लास्ट डेट 1 नवंबर है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद पंजीकृत अभ्यर्थी 5 से 8 नवंबर तक आवेदन पत्र में सुधार भी कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

डाटा एंट्री ऑपरेटर - 3
कंप्यूटर असिस्टेंट-कम-रिसेप्शनिस्ट - 3
जूनियर असिस्टेंट - 465
रिसेप्शनिस्ट - 5
हाउसिंग इंस्पेक्टर - 1
मेट (सिंचाई विभाग) - 268
सुपरवाइजर - 6

ये है शैक्षणिक योग्यता

इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है। अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए आप भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

जूनियर असिस्टेंट के लिए प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क है। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) आवेदकों को 150 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि अनारक्षित और उत्तराखंड ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए तय किए गए हैं।

ऐसे होगा चयन

इन विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा आदि के माध्यम से पूरी की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइटsssc.uk.gov.inपर जाएं।
- 11 अक्टूबर को होम पेज पर आवेदन करने का लिंक दिया जाएगा।
- लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करें और सबमिट करें।