
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारी की खाली 276 बैकलॉग वेकेंसी भरी जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। आवेदन फीस की लास्ट डेट भी 31 मार्च है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://ukmssb.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलचिकित्सा अधिकारियों के बैकलॉग के इन पदों में अनुसूचित जाति के लिए 183, अनुसूचित जनजाति 6, अन्य पिछड़ा वर्ग 59, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत दिव्यांगजनों के लिए 4 तथा अनारक्षित श्रेणी के तहत दिव्यांगजनों के लिए 24 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाआवेदक के पास एमबीबीएस डिग्री हो। पीजी डिग्री या डिप्लोमा वालों को चयन के दौरान प्रेफरेंस मिलेगा। अगर विदेश से एमबीबीएस किया है तो एफएमजीई परीक्षा पास की हो। आयु सीमा 21 से 42 साल निर्धारित है। आयु गणना की 1 जनवरी 2025 से होगी। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्कअलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है। सामान्य या अनारक्षित वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 2000 रुपए का भुगतान करना है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजन के लिए यह राशि 1000 रुपए है।
मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन वायवा और मेरिट बेसिस के आधार पर होगा। चयनितों को लेवल-10 के अनुसार 56,100 से 1,77,500 रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटukmssb.orgपर जाएं।
- एप्लाई नाऊ के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।