UIIC : प्रशासनिक अधिकारी के 200 पदों पर निकली है भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (UIIC) लिमिटेड की ओर से प्रशासनिक अधिकारी (AO) के 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार 15 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट uiic.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती दो कैटेगरी स्पेशलिस्ट और जनरलिस्ट में निकाली गई है। स्पेशलिस्ट के विभिन्न पदों पर 100 और जनरलिस्ट की भी 100 वेकेंसी है। आवेदन और फीस जमा कराने की लास्ट डेट 5 नवंबर है। परीक्षा के कॉल लेटर एग्जाम से 10 दिन पहले से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा की संभावित तिथि 14 दिसंबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

स्पेशलिस्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (100)

रिस्क मैनेजमेंट - 10
फाईनेंस एंड इनवेस्टमेंट - 20
ऑटोमोबाइल इंजीनियर - 20
केमिकल इंजीनियर/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर - 10
डाटा एनालिटिक्स - 20
लीगल - 20
जनरलिस्ट - 100

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

जनरलिस्ट के लिए आवेदन करने वाले को किसी भी विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है। एससी व एसटी वर्ग के लिए यह 55 फीसदी अंक हैं। न्यूनतम आयु 30.09.2024 तक 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 01.10.1994 से पहले और 30.09.2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी,पीएसजीआई कंपनियों के स्थायी कर्मचारियों के अलावा अन्य सभी आवेदकों को 1000 रुपए फीस देना होगी। एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) वाले व्यक्तियों के लिए यह राशि 250 रुपए तय की गई है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में परफोरमेंस देखने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- UIIC की आधिकारिक वेबसाइटuiic.co.inपर जाएं।
- होमपेज पर पृष्ठ के शीर्ष पर दिखाई देने वाले “भर्ती” अनुभाग पर क्लिक करें।
- “प्रशासनिक अधिकारी (स्केल I) 2024-25 की भर्ती” पर क्लिक करें।
- “साइन-अप” बटन पर क्लिक करें।
- बुनियादी विवरण प्रदान करने के बाद पंजीकरण और पासवर्ड प्राप्त करें।
- “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।