UCO Bank : 532 उम्मीदवारों का किया जाएगा चयन, इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यूको बैंक ने अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.ucobank.com/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है। लास्ट डेट 30 अक्टूबर तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 532 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा उनके पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। न्यूनतम आयु 01 अक्टूबर 2025 के अनुसार 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। एससी एवं एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

एप्लीकेशन फीस कैटेगरी वाइज निर्धारित की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 800 रुपए का भुगतान करना होगा। दिव्यांग उम्मीदवारो के लिए यह राशि 400 रुपए निर्धारित की गई है। एससी एवं एसटी कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें सामान्य और वित्तीय जागरूकता, अंग्रेजी, रीजनिंग, कंप्यूटर एप्टीट्यूड और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड विषय से 100 अंक के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे निर्धारित की गई है। चयन के बाद प्रति माह 15000 रुपए स्टाइपेंड व अन्य निर्धारित सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ucobank.com/पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उसे सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद एक प्रिंटआउट ले लें।