देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक यूको बैंक ने विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों में स्थित ब्रांचों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक की ओर से 2 जुलाई को जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 544 अप्रेंटिस की भर्ती की जानी है। इनमें से सबसे अधिक 85 वेकेंसी पश्चिम बंगाल के लिए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के लिए 47 और ओडिशा के लिए 44 रिक्तियां हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर एक्टिव लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। यूको बैंक ने आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही शुरू कर दी है। लास्ट डेट 16 जुलाई है। किसी भी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाआवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 20 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, PwBD, आदि) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
ऐसे होगा चयनआवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।
मिलेगा इतना वेतनअंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 15000 रुपए वेतन दिया जाएगा। इसमें से 10500 रुपए बैंक और 4500 रुपए भारत सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइटucobank.com/job-opportunitiesपर जाएं।
- होमपेज पर UCO Bank Apprentice 2024 के लिए दिए गए “Click Here to Apply Online” पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Click Here for New Registration” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करें।
- वापस लॉगिन पेज पर आकर “Login” के विकल्प पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने यूको बैंक अपरेंटिस फॉर्म का नया पेज खुलेगा। इस आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेज और अन्य जरूरी डॉक्युमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
- श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारी चेक “Submit” पर क्लिक कर दें और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।