TNPSC : ग्रुप-4 की 6244 रिक्तियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, उम्मीदवार इन बातों की न करें अनदेखी

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) की ओर से ग्रुप-4 की 6244 रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया मंगलवार (30 जनवरी) से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने और फीस जमा करने की लास्ट डेट 28 फरवरी रात 11:55 बजे तक है। आवेदन सुधार करने की विंडो 4 मार्च से 6 मार्च तक खुली रहेगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड मई में जारी किए जाएंगे।

इस दिन इन पदों के लिए होगी परीक्षा

टीएनपीएससी परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी। टीएनपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती है, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन होता है। यह परीक्षा हर साल तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की ओर से ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ कार्यकारी, वन रक्षक, वन चौकीदार, टाइपिस्ट, निजी सहायक, निजी सचिव, स्टेनो टाइपिस्ट, रिसेप्शनिस्ट सह टेलीफोन ऑपरेटर, मिल्क रिकॉर्डर, ग्रेड 3, प्रयोगशाला सहायक के पदों के लिए आयोजित की जाती है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

टीएनपीएससी ग्रुप-4 पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को तमिल भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना भी जरूरी होगा। न्यूनतम सामान्य शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक विद्यालय में उत्तीर्ण होना जरूरी है। तमिलनाडु के विश्वविद्यालयों में कॉलेज पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्रता के साथ लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) परीक्षा या तमिलनाडु के माध्यमिक स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवार जो भी ग्रुप 4 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनमें ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, फॉरेस्ट गार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस वाले फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्ट वॉचर, फॉरेस्ट वॉचर (आदिवासी युवा) के पदों को छोड़कर सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

- आवेदन करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं।
- वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें।
- मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।