TNPSC : 831 पदों के लिए चल रही है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार भर्ती की ये खास बातें जान लें

तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) ने डिप्लोमा/आईटीआई वालों के लिए भर्ती निकली है। कंबाइंड टेक्निकल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। रिक्त पदों की संख्या 861 है। विभिन्न विभागों में स्पेशल ओवरशियर, एमवीआई, असिस्टेंट टेस्टर, टेक्निकल असिस्टेंट, सर्वेयर समेत कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया चल रही है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर तक एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो चुकी है। करेक्शन विंडो 15 से 17 सितंबर तक खुली रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर पाएंगे।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए। कैंडीडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है तथा 1 जुलाई 2024 तक 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए 100 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। विशेष कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान की आवश्यकता नहीं होगी। भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

टीएनपीएससी सीटीएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में 2 पेपर शामिल होंगे। इस परीक्षा का आयोजन 9 से लेकर 14 नवंबर के बीच किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://tnpscexams.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर TNPSC CTS Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- “Apply Online” के टैब पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद आवेदन पत्र भरना शुरू करें।
- जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।