कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। कुल 3073 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 212 और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब इंस्पेक्टर के 2861 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/पर जाकर 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक व इसके समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। आयु सीमा पर नजर डालें तो यह न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल है। एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और एक्स सर्विसमैन को 3 साल की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। हालांकि एससी एवं एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन टियर 1, टियर 2 की परीक्षा और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा। दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 35400 रुपए से लेकर 1,12,400 रुपए प्रति माह और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को भी प्रति माह 35400 रुपए से लेकर 1,12,400 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें और निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंटआउट भी अवश्य निकाल लें।