कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसके तहत विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियरों (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) के 1340 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। इन पदों पर भर्तियां ग्रुप ‘बी’ के तहत की जाएंगी। एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 22 जुलाई और आवेदन पत्र में करेक्शन करने तारीख 1 से 2 अगस्त है। कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन पेपर एक 27 से 31 अक्टूबर और कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन पेपर 2 जनवरी/फरवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाअभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त या विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कजनरल और ओबीसी श्रेणी के लिए 100 रुपए एप्लीकेशन फीस है। एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट दी गई है। अभ्यर्थी फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। वेतन पैकेज 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स का होगा। चयनित होने पर उम्मीदवार को 35400 रुपए से 1,12,400 रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/पर विजिट करें।
- होम पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- New User? Register Now लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
- लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
नोट :अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी पहले से ही OTR फॉर्म भर चुके हैं वे सीधे आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।