SCL : असिस्टेंट के 25 पदों के लिए निकाली वेकेंसी, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं आएगी परेशानी

सेमी कंडक्टर लेबोरेटरी (SCL) ने नियमित आधार पर सहायकों (प्रशासनिक सहायता कर्मचारी) की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटwww.scl.gov.inपर जाकर 26 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 25 असिस्टेंट पदों को भरा जाएगा। सामान्य श्रेणी के लिए 11, ओबीसी के लिए 6, एससी/एसटी के लिए 6 और ईडब्ल्यूएस के लिए 2 रिक्तियां शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 25 वर्ष निर्धारित है। एससी/एसटी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष, पीडब्ल्यूबीडी (अनारक्षित) को 10 वर्ष, पीडब्ल्यूबीडी (ओबीसी) को 13 वर्ष और पीडब्ल्यूबीडी (एससी/एसटी) को 15 वर्ष की छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इन पदों के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को 944 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम/महिला श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 472 रुपए रखी गई है।

मिलेगा इतना वेतन

चयनित उम्मीदवार को सहायक के पद पर सातवें केंद्रिय वेतन आयोग के स्तर-4 (25500-81100) के रुप में नियुक्त किया जाएगा। न्यूनतम मूल वेतन 25500 रुपए प्रति माह दिया जाएगा। साथ ही हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रेवल अलाउंस (TA), महंगाई भत्ता (DA) सहित और भी सुविधाएं मिलेंगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.scl.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर करिअर सेक्शन पर क्लिक करें।
- Recruitment of Assistant देखें और उस पर क्लिक करें।
- अपना ईमेल आईडी, रोल नंबर और अन्य व्यक्तिगत विवरण के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें।
- आवेदन पत्र पूरा करें और अपनी योग्यता और अन्य आवश्यक विवरण प्रस्तुत करें।
- अपना फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में आवेदन पत्र जमा कर दें।