स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकली है। इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू हो गई है। लास्ट डेट 2 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
ये है पोस्ट डिटेलभर्ती अभियान के माध्यम से 122 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
मैनेजर (Credit Analyst) - 63 पद
मैनेजर (Products – Digital Platforms) - 34 पद
डिप्टी मैनेजर (Products – Digital Platforms) - 25 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों के पास संबंधित पद के अनुसार मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें मैनेजर (Credit Analyst) के लिए यह 25 से 35 साल, मैनेजर (Products – Digital Platforms) के लिए 28 से 35 साल और डिप्टी मैनेजर (Products – Digital Platforms) के लिए 25 से 32 साल है। आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्ककैंडिडेट्स को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। जनरल, OBC, EWS के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा गया है। SC, ST, PwBD निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उन्हें शॉर्टलिस्टिंग, मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा। वेतन की बात करें तो मैनेजर (Credit Analyst) को 85920 से 1,05,280 रुपए, मैनेजर (Products – Digital Platforms) को 85920 से 1,05,280 रुपए और डिप्टी मैनेजर (Products – Digital Platforms) को 64820 से 93960 रुपए प्रति महीने मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.onlinesbi.sbi/पर जाएं।
- होमपेज पर जाने के बाद करिअर टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां करंट ओपनिंग पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा, वहां जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस लिंक पर क्लिक कर दें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा, वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।
- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें।
- मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फिर फॉर्म सबमिट कर दें।
- लास्ट में फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए निकाल लें।