SBI में SCO के 131 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों के लिए ये बातें जानना जरूरी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पदों पर भर्ती निकाली है। एसबीआई एससीओ भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज मंगलवार (13 फरवरी) से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई एससीओ भर्ती के लिए उम्मीदवार 04 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के माध्यम से बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 131 पदों को भरा जाएगा।
मैनेजर (क्रेडिट विश्लेषक) : 50
सहायक प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक) : 23
उप प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक) : 51
मैनेजर (सुरक्षा विश्लेषक) : 3
सहायक महाप्रबंधक (एप्लिकेशन सुरक्षा) : 3
सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार (सीडीबीए) : 1

ये है आवेदन शुल्क

एसबीआई एससीओ भर्ती के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

मिलेगी इतनी सैलरी

सलेक्शन होने पर सैलरी पद के मुताबिक है और अलग-अलग है। जैसे डिप्टी मैनेजर पद की सैलरी 48 हजार से 69 हजार प्रति माह है। मैनेजर सिक्योरिटी पद की सैलरी 63 हजार से 78 हजार प्रति माह तक है।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटsbi.co.inपर जाएं।
- होम पेज पर करंट ओपनिंग पर क्लिक करें।
- आवेदन प्रपत्र भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।