भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज शनिवार (16 सितंबर) से शुरू हो गया। लास्ट डेट 6 अक्टूबर है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 442 प्रबंधकीय और विशेषज्ञ पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन टेस्ट दिसंबर या अगले साल जनवरी में हो सकता है। परीक्षा से 10 दिन पहले कॉल लेटर डाउनलोड सुविधा मिलने की संभावना है।
ये है शैक्षणिक योग्यतास्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए/पीजीडीएमए होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
ऐसे होगा चयनचयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है। परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कुछ पदों के लिए चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग और उसके बाद इंटरव्यू राउंड शामिल होगा।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 750/- रुपये निर्धारित किया गया है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को इससे पूरी छूट दी गई है, यानी उनका इसमें एक पैसा नहीं लगेगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके भुगतान करें। ऑनलाइन भुगतान के लिए लेनदेन शुल्क, यदि कोई हो, उम्मीदवारों द्वारा वहन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइटsbi.co.inपर जाएं।
- होमपेज पर जाकर SBI Specialist Cadre Officer Vacancy 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।