
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आज मंगलवार (24 जून) से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुल 541 पदों पर भर्ती की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट http://sbi.co.in/पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 14 जुलाई तय की गई है। अभी प्रारंभिक परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाअभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही निर्धारित कटऑफ डेट के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी, पीएच के लिए कोई शुल्क लागू नहीं होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा, जिसके लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड, मोबाइल वॉलेट जैसे विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयनप्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया को चार चरणों में विभाजित किया गया है। सबसे पहले प्री परीक्षा होगी, फिर मेन्स परीक्षा, इसके बाद ग्रुप एक्सरसाइज और अंत में साक्षात्कार होगा। इन सभी मामलों में खरा उतरने वालों का ही चयन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttp://sbi.co.in/पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध करिअर सेक्शन में जाएं।
- नया पेज खुलने पर एसबीआई पीओ अधिसूचना 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी दर्ज करें और अकाउंट में लॉगिन करें।
- अब अपना आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
- फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रखें।