SBI : इन 169 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर इन बातों को जानना जरूरी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 160 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार (22 नवंबर) से शुरू हुई है। आवेदन के लिए लास्ट डेट 12 दिसंबर तय की गई है। ऑनलाइन लिखित परीक्षा अगले साल जनवरी में हो सकती है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 169 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) : 43 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) : 25 पद
असिस्टेंट मैनेजर (फायर) : 101 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक के साथ बीई या बीटेक की डिग्री होना चाहिए। आयु सीमा पर नजर डालें तो अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन रिटन टेस्ट और इंटरेक्शन के आधार पर होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जहां तक वेतन की बात है तो यह पद के अनुसार 48480-85920 रुपए प्रति माह मिलेगा। अधिकारी डीए, एचआरए, सीसीए, पीएफ, एनपीएस, एलएफसी, मेडिकल सुविधा, छुट्टी आदि के लिए पात्र होंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटsbi.co.inपर जाएं।
- होमपेज पर करिअर टैब पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- फीस का भुगतान करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।