स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज मंगलवार (17 दिसंबर) से शुरू हो गई। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 7 जनवरी है। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में संभावित है। प्री में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा, जो कि मार्च-अप्रैल में संभावित है।
ये है पोस्ट डिटेलजूनियर एसोसिएट के 13735 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। रिक्त पदों में 5870 अनारक्षित हैं। एसी के लिए 2118, एसटी के लिए 1385, ओबीसी के लिए 3001 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1361 पद आरक्षित हैं। इनमें मध्य प्रदेश के लिए 1317, छत्तीसगढ़ के लिए 483, चंडीगढ़ के लिए 32, दिल्ली के लिए 343, जम्मू कश्मीर के लिए 141, हिमाचल के लिए 170, पंजाब के लिए 569, राजस्थान के लिए 445, उत्तर प्रदेश के लिए 1894, उत्तराखंड के लिए 316, बिहार के लिए 1111, गुजरात के लिए 1073, झारखंड के लिए 676 वेकेंसी हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवार को केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग को आयु में 5 और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएस/डीएक्सएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। फीस का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके ही किया जा सकता है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनसबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें पास होने वालों को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा। आवेदन भरने के समय जिस स्थानीय भाषा का चयन किया होगा, उसी का लोकल लेंग्वेज टेस्ट होगा। वेतन पर नजर डालें तो यह 17900 रुपए-47920 रुपए है। बेसिक पे 19900 रुपए है।