SBI में 107 पदों पर की जा रही है भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये उम्मीदवार ही कर सकेंगे एप्लाई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लिपिक संवर्ग (स्पेशलिस्ट कैडर) के अंतर्गत आर्मर्स और कंट्रोल रूम ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती 107 पदों पर की जाएगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (6 सितंबर) से ही शुरू कर दी गई है।

इस भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। भर्ती में भाग लेने से पहले योग्यता और मापदंड चेक कर लें। उसके बाद ही फॉर्म भरना ठीक रहेगा। आवेदन की लास्ट डेट 5 अक्टूबर है। इस भर्ती के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता और आयु

इस भर्ती में केवल केवल भूतपूर्व सैनिक/पूर्व सीएपीएफ/एआर/राज्य अग्निशमन सेवा वाले अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं। आर्मर्स पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो या 10+2 के बराबर आर्म्ड फोर्स स्पेशल सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त 2023 के हिसाब से न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कंट्रोल रूम ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स ने 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो या 10+2 के बराबर आर्म्ड फोर्स स्पेशल सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। इसके अलावा वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की हो।

ये है चयन प्रक्रिया

SBI योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा के दो भाग होंगे। एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा और दूसरी साक्षात्कार। लिखित परीक्षा 100 अंकों की जबकि साक्षात्कार 25 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी। इस परीक्षा के नवंबर/दिसंबर 2023 में होने की संभावना है। चयनित उम्मीदवारों का प्रोविजन पीरियड छह महीने का होगा।

यूं करें आवेदन

- उम्मीदवार सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइटsbi.co.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर careers के लिंक पर क्लिक करें।
- अब भर्ती से संबंधित लिंक पर जाकर Apply Online पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से मांगी गई जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आखिर में पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।