SAIL में इन पदों पर नौकरी के हैं इच्छुक तो इस तारीख तक कर दें आवेदन, वेतन है शानदार

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने प्रबंधकीय पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेल की ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 11 जनवरी तक है।

ये है पोस्ट डिटेल

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में यह भर्ती अभियान संगठन में 41 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

एजीएम (ई-5) (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल) : 7 पद
एजीएम (ई-5) (प्रोजेक्ट्स) : 5 पद
मैनेजर (ई-3) (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल) : 12 पद
प्रबंधक (ई-3) (धातुकर्म) : 2 पद
मैनेजर (मैकेनिकल-हाइड्रोलिक्स) (ई-3) : 2 पद
मैनेजर (ई-3) (सूचना प्रौद्योगिकी) : 3 पद
प्रबंधक (ई-3) (खान) (केवल ओजीओएम के लिए) : 3 पद
मैनेजर (ई-3) (प्रोजेक्ट्स) : 5 पद
उप. मैनेजर (ई-2) (पी एंड एचएस) : 1 पद
सहा. प्रबंधक (ई-1) (भूविज्ञान) (केवल ओजीओएम के लिए) : 1 पद

ये है आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन और प्रसंस्करण शुल्क 700 रुपए है और एससी/एसटी/ईएसएम/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए है। उम्मीदवारों को आवेदन और प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।

ये है आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पद अनुसार उम्र 30 साल से लेकर 41 साल के मध्य होनी चाहिए।

ये है चयन प्रक्रिया

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और साक्षात्कार दोनों के माध्यम से किया जाएगा। यदि चयन केवल इंटरव्यू के माध्यम से होगा, तो न्यूनतम योग्यता अंक अनारक्षित पदों के लिए 50% और एससी/एसटी/ओबीसी (NCL) के लिए आरक्षित पदों के लिए 40% होंगे।

मिलेगी इतनी सैलरी

इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 50 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 60 हजार रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार SAIL की आधिकारिक वेबसाइटwww.sail.co.inपर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर ‘करिअर’ टैब पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट ले लें।