RVNL ने इन पदों के लिए मांगे आवेदन, उम्मीदवार इस दिन तक ऐसे भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने प्रबंधकीय पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आरवीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट rvnl.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 5 दिसंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 50 रिक्तियों को भरेगा। इनमें मैनेजर के 9, डिप्टी मैनेजर के 16, सहायक प्रबंधक के 25 पद शुमार हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

आरवीएनएल द्वारा जारी की गई भर्ती अधिसूचना के अनुसार सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित स्ट्रीम में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए कम से कम 3 वर्ष, डिप्टी मैनेजर के लिए 5 वर्ष और मैनेजर पदों के लिए न्यूनतम 9 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।

ये है आयु सीमा

मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2023 को 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, जो कि असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर पदों के लिए 35-35 वर्ष ही है। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार वाली चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी में 3 साल की लीज अवधि के लिए सेवा देने के लिए 3 लाख रुपए का बॉन्ड भरना होगा।

यहां हो सकती है पोस्टिंग

समय-समय पर कंपनी की आवश्यकता के अनुसार भारत में कहीं भी कंपनी की परियोजनाओं/कार्यालयों में पोस्टिंग की जा सकती है। संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आरवीएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट rvnl.org पर करिअर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म अधिसूचना (नोटिफिकेशन) में ही दिया गया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरकर अपने डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए विज्ञापन में दिए गए आईडी पर ईमेल करना होगा। बता दें कि पदों के लिए आवेदन के ईमेल आईडी अलग-अलग जारी किए गए हैं।