राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने विभिन्न विभागों के तहत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) और अकाउंट असिस्टेंट (AA) के लिए भर्ती की घोषणा की है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अगले साल 6 फरवरी से 6 मार्च के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 16 जून 2025 को होगी।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2600 पदों को भरना है, जिसमें कनिष्ठ तकनीकी सहायक के लिए 2200 पद और लेखा सहायक के लिए 400 पद शामिल है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाजूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग या एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या डिप्लोमा किया होना चाहिए। अकाउंट असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही डोएक से ओ लेवल सर्टिफिकेट कोर्स/कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा/वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से RS-CIT सर्टिफिकेट होना चाहिए। दोनों पदों के लिए आयु सीमा समान है। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2026 तक 21 वर्ष से कम या 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.inयाrsmssb.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- पंजीकरण पूरा करें और क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र में सही जानकारी भरें।
- नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट रख लें।