राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से एनिमल अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। कुल 5934 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कुल पदों में से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5281 जबकि 653 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होगी। इन पदों पर एप्लाई करने की लास्ट डेट 11 नवंबर है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार साइट देख सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यताRSMSSB की ओर से जारी सूचना के अनुसार जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सैकंडरी या इसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की नॉलेज भी होनी चाहिए।
ये है आयु सीमा1 जनवरी 2024 को अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनसुार जो अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2020 तक आयु सीमा में थे वे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा में माने जाएंगे। आरक्षण का लाभ और आयु सीमा में छूट राजस्थान के मूल निवासियों की ही मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्कइन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपए का शुल्क देना होगा। एससी/एसटी सहित अन्य श्रेणियों के लिए 400 रुपए फीस तय की गई है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से मान्य होगा।
ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्नइस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल से जून 2024 के बीच होगा। परीक्षा में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर तीन घंटे का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। पेपर का लेवल 10वीं स्तर का होगा। कम से कम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। हर प्रश्न एक नंबर का होगा।
प्रश्न पत्र के पहले भाग में 105 सवाल होंगे जो कि राजस्थान के सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, संस्कृति, कला, करेंट अफेयर्स आदि से होंगे। इस भाग का वेटेज 70 फीसदी होगा। दूसरे भाग में 45 सवाल होंगे जो पशुपालन जैसे देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध दोहन, दूध उत्पादन, कुक्कुट प्रबंधन, पशु आहार, चारा फसलें, स्वस्थ व बीमार पशुओं की पहचान, पशुधन प्रसार आदि से जुड़े होंगे। इसका वेटेज 30 प्रतिशत होगा।