RSMSSB : JEN के 1111 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 1111 पदों पर जूनियर इंजीनियर (JEN) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 28 नवंबर से ऑनलाइन एप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 27 दिसंबर है। गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 970 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 141 पद शामिल हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

सार्वजनिक निर्माण विभाग (75)

जेईएन सिविल डिग्रीधारक - 36
जेईएन सिविल डिप्लोमाधारक - 8
जेईएन विद्युत डिग्रीधारक - 23
जेईएन विद्युत डिप्लोमाधारक - 6

जल संसाधन विभाग (255)

जेईएन सिविल डिग्रीधारक - 129
जेईएन सिविल डिप्लोमाधारक - 112
जेईएन यांत्रिक डिग्रीधारक - 4
जेईएन यांत्रिक डिप्लोमाधारक - 10

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (217)

जेईएन सिविल डिग्रीधारक - 17
जेईएन सिविल डिप्लोमाधारक - 141
जेईएन यांत्रिक/विद्युत डिग्रीधारक - 10
जेईएन यांत्रिक/विद्युत डिप्लोमाधारक - 49

स्वायत्त शासन विभाग (72)

जेईएन सिविल डिग्रीधारक - 58
जेईएन सिविल डिप्लोमाधारक - 14

राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (28)

जेईएन सिविल डिग्रीधारक - 6
जेईएन सिविल डिप्लोमाधारक - 22

पंचायती राज विभाग (466)

जेईएन सिविल डिग्रीधारक - 281
जेईएन सिविल डिप्लोमाधारक - 185

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

जूनियर इंजीनियर सिविल डिग्रीधारी के पद के लिए संबंधित विषय में सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है। जूनियर इंजीनियर सिविल डिप्लोमाधारी के पद के लिए संबंधित विषय में सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा चाहिए। आयु सीमा पर नजर डालें तो यह 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना जरूरी है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग को 600 रुपए का भुगतान करना होगा। राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार और समस्त दिव्यांगजन के लिए यह राशि 400 रुपए रखी गई है।

ऐसे होगा चयन

चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। एग्जाम का आयोजन CBT, टैबलेट आधारित टेस्ट (TBT) या ऑफलाइन, OMR आधारित किया जा सकता है। भर्ती परीक्षा 6 से 11 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जा सकती है। परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा और कुल 120 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- यहां रजिस्ट्रेशन करके प्रोफाइल बनाएं।
- डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरें।
- मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।