RSMSSB : CET स्नातक के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, वेकेंसी को लेकर इन पर डालें नजर

राजस्थान राज्य सरकार के तमाम विभागों में स्नातक योग्यता वाले घोषित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार (9 अगस्त) से शुरू हो गई। लास्ट डेट 7 सितंबर (रात 11.59 बजे) है। इस परीक्षा की अधिसूचना हाल ही में 6 अगस्त को जारी की गई थी।

ये है पोस्ट डिटेल

गृह रक्षा विभाग - प्लाटून कमांडर
जल संसाधन विभाग - जिलेदार और पटवारी
कोष एवं लेखा विभाग - कनिष्ठ लेखाकार
राजस्व मंडल - तहसील राजस्व लेखाकार
महिला अधिकारिता - पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता)
समेकित बाल विकास सेवाएं - पर्यवेक्षक
कारागार विभाग - उप-जेलर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता - छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2
राजस्व मंडल - पटवारी
राजस्थान पंचायती राज - ग्राम विकास अधिकारी
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड - कनिष्ठ लेखाकार

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। सीनियर सैकंडरी लेवल एग्जाम के लिए आवेदन का 12वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनारक्षित महिला श्रेणियों के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। वहीं पुरुष एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के 5 वर्ष और महिला एससी, एसटी और ओबीसी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 600 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। राज्य के आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 400 रुपए ही है।

ये है परीक्षा पैटर्न

कुल 300 नंबरों की परीक्षा होगी। एग्जाम में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा। परीक्षा का समय तीन घंटे का होगा। हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। परीक्षा में पास होने के लिए एससी, एसटी उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत और सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटrecruitment.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर खुद को रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
- अब फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में फॉर्म जमा करें और आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।